29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

यात्रियों से भरी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 3 की मौत; 10 लापता

Must read

देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित घोलतीर में बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी में यात्रियों से भरी ट्रैवलर गिर गई, हादसे में 7 की हालत गंभीर रूप से घायल हुए जबकि 10 यात्री लापता हो गए। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है, राहत-बचाव कार्य जारी, मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है।
एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक व्यक्ति के शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन एवं राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
श्री यदुवंशी ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, और स्थानीय प्रशासन की टीमें समन्वित रूप से राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें।
बताया जा रहा कि ट्रैवलर में 20 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि राजस्थान के लोग बद्रीनाथ की यात्रा पर गए थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article