जिले की राजनीति को लेकर हुई विशेष चर्चा, अखिलेश ने परिजनों से भी की मुलाकात
फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से जिले के पुराने समाजवादी चेहरे सरल दुबे (Saral Dubey) ने शिष्टाचार भेंट की। लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे सरल दुबे ने इस दौरान अपने पुराने संबंधों की गर्मजोशी से चर्चा की, जिस पर अखिलेश यादव ने आत्मीयता से प्रतिक्रिया दी। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने न सिर्फ सरल दुबे से मुलाकात की, बल्कि उनके परिजनों से भी मिलकर पुराने रिश्तों की गर्माहट को फिर से जीवंत किया। मुलाकात के दौरान जिले की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, सामाजिक समीकरणों और संगठनात्मक गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, यह भेंट केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है। जिले की आगामी राजनीतिक दिशा और समाजवादी पार्टी की रणनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। सरल दुबे ने बातचीत के बाद कहा कि, “अखिलेश जी से मिलकर पुराने दिन ताजा हो गए। उन्होंने जिस आत्मीयता से न सिर्फ मेरा, बल्कि परिवार का भी
हालचाल लिया, वह समाजवादी परंपरा का परिचायक है।” इस मुलाकात को लेकर जिले में राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह संवाद आगामी दिनों में समाजवादी राजनीति को किस दिशा में ले जाता है।