यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष सुग्रीव सिंह ने निकाली तिरंगा बाइक यात्रा।
एनसीएस पब्लिक स्कूल में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने छात्र छात्राओ को तिरंगा झंडा बाट कर बच्चो को पढ़ाई और देश प्रेम के लिए प्रेरित किया और कहा देश के भविष्य आप लोगो में ही है आपकी लगन और मेहनत देश आगे लेके जाएगा और देश को मजबूत बनाएगा।
वही स्कूल के संस्थापक देवेश सिंह मौजूद रहे उसके बाद एनएससी पब्लिक स्कूल से मंडल अध्यक्ष सुग्रीव सिंह की मौजूदगी में यात्रा को शुरू करवाई। जिसे ग्राम कार्थिया से प्रारंभ होकर जैतपुर, नवादा, अतनपुर, हरकमपुर, तकीपुर होते हुए कस्बा मोहम्मदाबाद में समाप्त हो गई।
इस रैली में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।