वाराणसी: वाराणसी में मंगलवार को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चार राज्यों की महत्वपूर्ण सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को कशी (Kashi) पहुंचे। इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय भी वाराणसी पहुंच गये हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ से प्रदेश के सभी लोगों की सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा सीएम ने काल भैरव के दरबार में भी माथा टेका।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के सीएम ने मंगलवार को होने वाली बैठक के बारे में कहा कि बैठक चारों राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है।सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि अत्यंत गौरवपूर्ण एवं सुखद अनुभव है। बैठक के दौरान आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और साथ ही राज्य और क्षेत्रीय हितों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इस बैठक को लेकर वाराणसी में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।