9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

भाजपा की वर्चुअल बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश

Must read

– 21 जून से 29 जून तक विशेष अभियानों की बनेगी कार्ययोजना, हर बूथ पर दिखेगी सक्रियता

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा (District President Fatehchand Verma) की अध्यक्षता एवं जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी, सोशल मीडिया संयोजक, मंडल प्रभारियों, मोर्चा अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया।

बैठक में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी मंडलों और शक्ति केन्द्रों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 23 जून को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम दीप पैलेस में आयोजित होगा, जिसमें कन्नौज के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत मुख्य अतिथि होंगे।

इसके अतिरिक्त, 25 जून को आपातकाल दिवस के मौके पर होटल राजपूताना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा और आपातकाल की पृष्ठभूमि, अन्याय और लोकतंत्र पर पड़े प्रभावों पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

दिशा-निर्देशों के अनुसार 29 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ स्तर पर सामूहिक रूप से सुना जाएगा। इसके बाद पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने की प्रेरणा दी गई है।

भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि 21 से 29 जून तक आयोजित सभी कार्यक्रमों और अभियानों के संयोजक मंडल अध्यक्ष होंगे, जिन्हें प्रत्येक बूथ स्तर पर इन कार्यक्रमों को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि योग के महत्व पर बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रम कर जनजागरूकता लाने का कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा की जा रही है।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री डीएस राठौर ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, सुनील रावत, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, गोपाल राठौर, जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, कृष्ण मुरारी राजपूत सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article