– हत्या में ठेका कैंटीन संचालकों की संलिप्तता का हुआ खुलासा, एसपी ने दी पुलिस टीम को बधाई
फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अंतर्गत देशी शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन की हत्या (salesman murder case) के मामले में पुलिस (police) ने 72 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल मामले का खुलासा हुआ बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा भी बढ़ा है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विनोद यादव पुत्र वीरभान निवासी बगलपुरा कोहना, उम्र लगभग 50 वर्ष और प्रदीप पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी मोहल्ला खड़ियाई, उम्र लगभग 31 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों आरोपी उसी शराब ठेके पर कैंटीन चलाते थे, जहां मृतक शिवरतन कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी राकेश कुमार पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम रायपुर ने 16 जून को थाना मऊदरवाजा में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई शिवरतन (50) मोहल्ला रकाबगंज खुर्द चिलसरा मार्ग स्थित देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत था। ठेका भगवानदास शिवानी उर्फ मीनू पुत्र ईश्वरदास शिवानी का बताया गया है। घटना वाले दिन जब शिवरतन सुबह 9 बजे तक घर नहीं लौटा, तो घरवालों ने ठेके पर जानकारी ली, जहां यह कहा गया कि वह सो रहा है।
परिजनों को शक होने पर जब उन्होंने ठेका मालिक और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया तो पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में कैंटीन संचालक विनोद यादव और प्रदीप के नाम सामने आए। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ठेके पर कैंटीन चलाते थे और शिवरतन की कार्यशैली से परेशान थे। उनका आरोप है कि शिवरतन ग्राहकों को शराब देने में आनाकानी करता था जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था।
ठेका मालिक को प्रतिदिन ₹600 का भुगतान करना होता था, जबकि बिक्री कम होने से उनकी आमदनी घट रही थी।इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर शिवरतन का मुंह दबा दिया और उसे पटक दिया जिससे वह गिर पड़ा। कुछ समय बाद दोनों वहां से चले गए। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि शिवरतन की मृत्यु हो चुकी है।
इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. आरती सिंह ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से किया। उन्होंने बताया कि थाना मऊदरवाजा के थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी और उनकी टीम ने अभियुक्तों की सक्रिय तलाश की और उन्हें गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। एसपी ने मऊदरवाजा पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि फर्रुखाबाद पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।