– अपना दल (एस) के बैनर तले कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं और जनता से अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील
कानपुर देहात। देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी डॉ. गयाप्रसाद कटियार जी की जयंती आगामी 20 जून 2025 को बड़े हर्ष और सम्मान के साथ ग्राम खजुरी, ब्लॉक बिल्हौर में मनाई जाएगी। इस अवसर पर अपना दल (एस) द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री आशीष पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
डॉ. गयाप्रसाद कटियार देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले उन महान योद्धाओं में शामिल रहे जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। उनकी जयंती पर यह कार्यक्रम श्रद्धांजलि के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणा का माध्यम भी बनेगी।
कार्यक्रम को लेकर अपना दल (एस) के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप (बब्लू) कटियार ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक जयंती नहीं, बल्कि संगठनात्मक एकता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक होगा। उन्होंने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
यह आयोजन न सिर्फ एक श्रद्धांजलि है, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों की पुनः स्मृति है।
“आइए, देश के नायकों को याद करें और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें।”