26.1 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

BHU दे रही मुफ्त ऑनलाइन पढ़ाई का सुनहरा मौका, शुरू होंगे 63 नए कोर्स

Must read

अगर आप बिना कोई फीस दिए बेहतरीन और उच्च गुणवत्ता वाली पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) एक सुनहरा मौका लेकर आई है। बीएचयू अब भारत सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त SWAYAM (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) प्लेटफॉर्म पर 63 नए ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रही है। ये सभी कोर्स 2025 सत्र के लिए हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

इन सभी कोर्स के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार swayam.gov.in वेबसाइट पर जाकर बिल्कुल मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कब शुरू होंगे कोर्स

पढ़ाई की शुरुआत: 21 जुलाई और 18 अगस्त 2025 से
परीक्षा की तारीख: अक्टूबर 2025 में
कोर्स की अवधि: 4, 8 और 12 हफ्ते

किस विषय के कोर्स मिलेंगे?

मैनेजमेंट
आर्ट्स
ह्यूमैनिटीज़
सोशल साइंसेज़
साइकोलॉजी
लाइफ साइंसेज़
लॉ
इंजीनियरिंग
आयुर्वेद

पहले चलते थे 37 कोर्स, अब हुए 63

बीएचयू इससे पहले SWAYAM पर 37 कोर्स चला रहा था, लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 63 कर दिया गया है। इससे BHU की ऑनलाइन शिक्षा में बढ़ती भागीदारी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

BHU का अपना न्यूज पोर्टल भी हुआ लॉन्च

बीएचयू ने अब अपना खुद का न्यूज पोर्टल news.bhu.ac.in भी लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल पर यूनिवर्सिटी से जुड़े रिसर्च, छात्रों की गतिविधियां और उपलब्धियों की जानकारी नियमित रूप से दी जाएगी।

BHU बनी SWAYAM की नेशनल ऑडिटर

BHU को SWAYAM प्लेटफॉर्म पर इंस्टिट्यूशंस ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस (INIs) के लिए नेशनल ऑडिटर नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए BHU के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रोफेसर डॉ. आशुतोष मोहन को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।

अब BHU देशभर के 160 से ज्यादा प्रतिष्ठित संस्थानों (जैसे IITs, केंद्रीय विश्वविद्यालय आदि) द्वारा बनाए गए कोर्स की गुणवत्ता की निगरानी, मूल्यांकन और रणनीतिक रूप से लागू करने में भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही BHU इन कोर्स के लिए ट्रेनिंग और टेक्निकल को-ऑपरेशन भी उपलब्ध कराएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article