12.8 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

घटतौली से मिली राहत, पर सर्वर समस्या बनी बाधा

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। राशन कोटेदारों की दुकानों पर ई-पॉस मशीन के सर्वर ना आने की समस्या ने जनसाधारण के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। पूरे दिन लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहने के बावजूद भी राशन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। सर्वर की कमी के कारण सरकार की पारदर्शी योजना अब असफल होने की कगार पर पहुंच रही है।
राशन वितरण के लिए ई-पॉस मशीनों के जरिए वजन मापने की व्यवस्था शुरू की गई थी, जिससे घटतौली की समस्या में कुछ हद तक कमी आई। लेकिन इससे भी बड़ी समस्या सर्वर ना आने की बन गई है। जब कभी सर्वर आ भी जाता है, तो कुछ ही लोगों को राशन मिल पाता है, और फिर सर्वर गायब हो जाता है। इस स्थिति में कोटे से राशन लेने आए लोग बेहद परेशान हो रहे हैं।
जनता का कहना है कि ई-पॉस मशीनों को स्थापित करने के बाद सर्वर की सुविधा का भी उचित प्रबंध होना चाहिए था, ताकि राशन लेने वालों को परेशानी न हो। साथ ही, उनकी मांग है कि राशन वितरण की निर्धारित तिथियों को बढ़ाकर पूरे महीने तक जारी रखा जाए, ताकि अलग-अलग समय पर लोग आसानी से राशन प्राप्त कर सकें। लेकिन अधिकांशत: देखा गया है कि राशन कोटेदार केवल 2-3 दिनों तक ही वितरण करते हैं और उसके बाद दुकानें बंद कर दी जाती हैं।
इससे लोगों को भारी उमस में दिनभर लाइनों में खड़े रहना पड़ता है और अंत में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। सरकार की पारदर्शिता बढ़ाने वाली योजना अब सर्वर की कमी के चलते असफल होने की कगार पर पहुंच रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article