30.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

नगर निगम लखनऊ में 26 जून को होगा सदन का विशेष अधिवेशन

Must read

कार्यकारणी समिति के 6 नए सदस्य होंगे मनोनीत

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ (Lucknow Municipal Corporation) में कार्यकारणी समिति के सेवानिवृत्त हो चुके 6 सदस्यों की रिक्तियों को भरने हेतु सदन का एक विशेष अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। यह अधिवेशन दिनांक 26 जून 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे नगर निगम मुख्यालय लालबाग (Municipal Corporation Headquarter, Lalbagh) स्थित त्रिलोक नाथ सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में महापौर सुषमा खर्कवाल (mayor sushma kharkwal) द्वारा एक आधिकारिक पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

इस विशेष अधिवेशन का उद्देश्य कार्यकारणी समिति में रिक्त पदों को भरना है, जिसके तहत 6 नए सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। महापौर ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि अधिवेशन के दौरान सभी संबंधित औपचारिकताओं को विधिवत रूप से पूर्ण किया जाए और बैठक में शामिल होने वाले समस्त माननीय पार्षदगणों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही अधिवेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

महापौर ने विशेष रूप से यह भी निर्देशित किया है कि अधिवेशन के दौरान पार्षदगणों, नामित सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति सभा में उपस्थित न हो। इस दौरान किसी भी प्रकार के शस्त्र या अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं होगी। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अधिवेशन के आयोजन को पूर्ण रूप से शांति एवं मर्यादा के साथ संपन्न कराना आवश्यक है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article