लखनऊ: जून का महीना इस बार सबसे गर्म माना जा रहा है। भीषण गर्मी (heat) से लोग बेहाल हो गए है और बच्चों का तो बुरा हाल है। इसी को ध्यान में रखते हुए भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां (school holidays) बढ़ा दी गईं हैं। अभी तक स्कूलों में छुट्टी 15 जून तक थी लेकिन भीषड़ गर्मी के चलते 30 जून तक बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) में बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब स्कूल 01 जुलाई में खुलेंगे और बच्चे नियमित आयेंगे।
यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रण में आने वाले स्कूलों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होंगे। शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक 16 जून से शैक्षणिक, विभागीय , प्रशासनिक कार्य पूर्ण करेंगे। वर्तमान में अत्याधिक गर्मी एवं हीट-वेव के दृष्टिगत दिनांक 30.06.2025 तक विद्यालय में छात्र-छात्राएँ उपस्थित नहीं होंगे।
दिनांक 01.07.2025 से छात्र-छात्राएँ नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और पढ़ाई होगी। कहा गया कि वर्तमान में अत्याधिक गर्मी एवं हीट-वेव के दृष्टिगत दिनांक 30.06.2025 तक विद्यालय में छात्र-छात्राएँ विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। 1 जून 2025 से पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएँ नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। हालांकि, परिषदीय विद्यालयों के टीचर, शिक्षामित्र और सभी कर्मचारी तय समय से स्कूल पहुंचेंगे।