26.2 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

ग्राम्य विकास और सड़क कनेक्टिविटी को लेकर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार गंभीर, जनप्रतिनिधियों संग हुई उच्चस्तरीय बैठक

Must read

पीलीभीत: जिले में आधारभूत संरचना और सड़क कनेक्टिविटी (road connectivity) को बेहतर बनाने के लिए राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) लगातार सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के “हर गांव तक विकास” के विज़न को साकार करने के उद्देश्य से राज्यमंत्री के निर्देश पर उनके जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के कई ग्रामों के प्रधानों और प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मझोला के ग्राम भिंडारा और गिधौर को जोड़ने वाले 40 वर्षों से लंबित मार्ग के निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाने पर खुशी जताई। इसके साथ ही मझोला-दियुनीडाम मार्ग के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण की मांग की गई। मझोला-खिरका-बहरुआ मार्ग की स्वीकृति पर आभार प्रकट करते हुए प्रतिनिधियों ने गिधौर-ढाया संपर्क मार्ग के शेष बचे हिस्से के निर्माण, हरदासपुर में धोबी घाट तक सड़क निर्माण तथा राजा कॉलोनी, न्यूरिया और पूरनपुर क्षेत्र के कई ग्रामों में जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु आग्रह किया।

अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने बैठक के दौरान सभी सहायक अभियंताओं को तलब कर इन मार्गों का शीघ्र सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा।

मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने मझोला-बिरहेनी फोर लेन मार्ग निर्माण के दौरान बाजार के व्यापारियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात रखी। इस पर अधिशासी अभियंता ने संतोषजनक कार्यवाही का आश्वासन दिया और जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल से आग्रह किया कि समय-समय पर इस प्रकार की बैठकों के माध्यम से क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी देते रहें।

इस अवसर पर सहायक अभियंता जयपाल सिंह, अनामिका यादव, अशोक कुमार यादव, मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल, राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेर सिंह छीना, किसान नेता गुरदेव सिंह लाहौरिया, बलदेव सिंह लाहौरिया, न्यूरिया कॉलोनी के प्रधान विश्वनाथ सरकार, मुख्तार कॉलोनी के प्रधान पंकज सरदार, गिधौर प्रधान प्रतिनिधि सोनपाल राणा, भिंडारा प्रधान प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश राठौर, रानी कॉलोनी बहरुआ के प्रधान रूपलाल, सुंदरपुर नवदिया के पूर्व प्रधान सर्वजीत सिंह, वरिष्ठ कृषक अनोखे लाल पटेल, कुलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह हैप्पी समेत पूरनपुर, अमरिया, मझोला और न्यूरिया क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article