चार थानाध्यक्ष सहित 146 उपनिरीक्षकों का गैर जनपद तबादला
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (transferred) किया है। लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनका तबादला अपराध शाखा में कर दिया गया है। उनकी जगह पर अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह को नया प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली फतेहगढ़ नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही, कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) हरीश चंदर ने कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 146 उपनिरीक्षकों का गैर जनपद तबादला किया है। इन तबादलों में फर्रुखाबाद जनपद के कुल 26 उपनिरीक्षक शामिल हैं, जिनकी तैनाती अब विभिन्न बाहरी जिलों में की गई है।
इस फेरबदल के तहत मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी, मेरापुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जहानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल तथा कंपिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ कोरी का स्थानांतरण जनपद इटावा में कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सर्विलांस प्रभारी दीपक कुमार भाटी को भी इटावा भेजा गया है।
मेडिकल चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया, जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह यादव और राजपूताना चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह यादव का तबादला कानपुर देहात, सरह चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह का स्थानांतरण औरैया, तथा सेंटरल जेल चौकी इंचार्ज किरण पाल नगर को भी कानपुर देहात भेजा गया है।
इसके अलावा फर्रुखाबाद से कन्नौज जनपद के लिए तबादला पाने वाले उपनिरीक्षकों में प्रशांत कुमार, शंकरा नंद, दीपक सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, नरेंद्र कुमार, गोपाल जी तिवारी, भभूति प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, राम लखन, शिशुपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, राजकुमार, कीर्ति प्रकाश कनौजिया, गजराज सिंह, गोविंद सिंह, श्रीराम निरंजन एवं सुरेंद्रपाल सिंह शामिल हैं।
पुलिस विभाग द्वारा की गई इस व्यापक कार्रवाई को शासन की “शून्य सहिष्णुता” नीति का हिस्सा माना जा रहा है। लापरवाही, ढिलाई या अनियमितता में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए पारदर्शी, निष्पक्ष और जवाबदेह तंत्र को मजबूत करने की दिशा में यह बड़ा कदम बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि “कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।