25 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

डीएम के तेरहवीं पर नई खतौनी योजना की जिलेभर में सराहना

Must read

किसानों ने जताया आभार, राज्यमंत्री प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में दिया धन्यवाद

 

पीलीभीत: जिलाधिकारी (DM) ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा मृतक कृषकों की तेरहवीं तक उनके वारिसों को नई खतौनी उपलब्ध कराने के ऐतिहासिक फैसले की जिलेभर के किसान समुदाय और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की है। इस जनहितैषी निर्णय से प्रभावित होकर शुक्रवार को राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार (Minister of State Sanjay Singh Gangwar) के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में पूरनपुर, अमरिया, मझोला और न्यूरिया क्षेत्र के किसानों व ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और आभार जताया।

जिलाधिकारी द्वारा हाल ही में लागू की गई इस योजना के अंतर्गत अब किसी कृषक की मृत्यु के बाद राजस्व अभिलेखों में वारिसों का नाम अंतरण तेरहवीं के दिन तक सुनिश्चित किया जाएगा। पहले ऐसी स्थिति में किसान परिवार को महीनों तक तहसील और लेखपाल कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे पहले से दुखी परिवार को और अधिक मानसिक व आर्थिक परेशानी होती थी। डीएम के इस मानवीय निर्णय को किसानों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

किसानों और जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को सरोपा पहनाकर व श्रीराम दरबार भेंट कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप प्रशासनिक कार्य प्रणाली को सरल, पारदर्शी और जनहितकारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को अपना संपर्क नंबर देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की अड़चन आने पर वे उन्हें सीधे अवगत कराएं, समस्या का निस्तारण स्वयं उनके स्तर से कराया जाएगा।

इस दौरान कपिल अग्रवाल ने मझोला-अमरिया मार्ग स्थित दियूनिडाम पुल की समयावधि पूर्ण होने के बाद उसके चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण की मांग की। मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की नियुक्ति, ग्राम न्यूरिया कॉलोनी के प्रधान जगदीश ने लेखपाल की अनुपलब्धता, गिद्धौर के प्रधान प्रतिनिधि सोनपाल राना ने गिद्धौर-ढाया मार्ग के निर्माण, पूरनपुर के किसान गुरदेव लाहौरिया ने कोऑपरेटिव बैंक संबंधी समस्या रखी। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल, राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेर सिंह छीना, किसान गुरदेव सिंह लाहौरिया, बलदेव सिंह लाहौरिया, प्रधान विश्वनाथ सरकार, पंकज सरदार, चंद्रप्रकाश राठौर, रूपलाल, सर्वजीत सिंह, अनोखे लाल पटेल, कुलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह हैप्पी सहित बड़ी संख्या में किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की पहल करने के लिए उपस्थित सभी लोगों ने जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की और इसे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग का एक सफल उदाहरण बताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article