25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न

Must read

आपदा और युद्धकालीन सेवाओं की तैयारियों को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

फर्रुखाबाद: कलक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में जिलाधिकारी/नियंत्रक (District Magistrate) की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा विभाग (Civil Defense Department) की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरुण कुमार सिंह, नागरिक सुरक्षा विभाग के मुख्य वार्डन, उपनियंत्रक, चीफ वार्डन सहित समस्त अनुभागीय अधिकारी एवं कमांडिंग ऑफिसर्स उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने नागरिक सुरक्षा की आपातकालीन और युद्धकालीन सेवाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी आपदा या आपातकाल के दौरान नागरिक सुरक्षा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, अतः सभी को सजग, सक्रिय और पूरी तरह से तैयार रहना होगा।

अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने विभागीय ढांचे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षित स्वयंसेवक समय-समय पर मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लें। उन्होंने सभी अनुभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा के क्रियान्वयन हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए और नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और संभावित आपदा की दृष्टि से नागरिक सुरक्षा की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट मोड में रखा जाएगा। नागरिक सुरक्षा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, नगर निकाय, पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नागरिक सुरक्षा के प्रमुख पदाधिकारी जैसे कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख अधिशासी अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार, थानाध्यक्ष, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से समय-समय पर समन्वय स्थापित कर योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग एक जिम्मेदार और अत्यंत आवश्यक सेवा इकाई है, जिसकी तत्परता किसी भी आपदा के समय आम नागरिकों के जीवन की रक्षा में सहायक होती है। अतः विभागीय अधिकारी अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article