ग्रामवासियों से की सीधी वार्ता, सुनी समस्याएं और दिए समाधान के निर्देश
पीलीभीत: जनपद के बरखेड़ा विधानसभा (Barkheda Assembly) क्षेत्र के ग्राम मकतुल स्थित प्राचीन शिव मंदिर (Ancient Shiva Temple) मढ़ी पर आज एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम निवासी मुलायम सिंह के द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों ने भाग लिया। भंडारे में बरखेड़ा के लोकप्रिय विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज (MLA Swami Prakasanand Maharaj) ने भी विशेष रूप से पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम को शुभकामनाएं दीं।
भंडारे में भाग लेकर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी जायज़ समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि वह जनसेवा को ही अपना धर्म मानते हैं और जनमानस से सीधे जुड़ाव ही उनकी राजनीति की शक्ति है।
कार्यक्रम के आयोजक मुलायम सिंह और उनका पूरा परिवार इस सेवा कार्य में जुटा रहा। भंडारे में ग्राम प्रधान बाबूराम वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य परमेश्वरी दयाल मौर्य, वरिष्ठ शिक्षक मास्टर प्यारेलाल जी, हरिओम शर्मा सहित ग्राम मकतुल के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन में भक्ति भाव और सामाजिक समरसता का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
ग्रामवासियों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं साझा कीं, जिनके निराकरण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधने के निर्देश दिए गए। इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन ने ग्राम मकतुल को एकता और सौहार्द के सूत्र में बांधने का कार्य किया। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया और इस तरह के आयोजनों को प्रेरणादायक बताया।