26.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर जा रहे BSF के 1200 जवानों को मिली खस्ताहाल ट्रेन

Must read

गुवाहाटी: सीमा सुरक्षा बल ‘BSF’ के जवानों की वीरता को खुद आप सभी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देखा था किस तरह सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान को धूल चटाई थी। BSF के जम्मू फ्रंटियर ने 118 से ज्यादा पाकिस्तान की पोस्ट को तबाह करके भारी नुकसान पहुंचाया था। बीएसएफ की इस पराक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सराहना की थी। आज इन्ही BSF के जवानों के साथ भारतीय रेलवे ने गलत व्यवहार किया है। गुवाहाटी (Guwahati) से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) ड्यूटी पर जा रहे BSF के 1200 जवानों को खस्ताहाल ट्रेन दे दी गई। खिड़की, दरवाजे, टॉयलेट, प्लग जर्जर हालत में थे। जवानों ने इस ट्रेन में बैठने से मना कर दिया। करीब 4 दिन बाद उन्हें दूसरी ट्रेन दी गई। रेलवे ने इस मामले में 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।

BSF के जवानों की एक टुकड़ी को त्रिपुरा के उदयपुर से जम्मू में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनाती के लिए भेजा जाना था। बीएसएफ ने रेलवे से ट्रेन में AC-2 टियर के 2 कोच, AC-3 टियर के 2 कोच, 16 स्लीपर कोच और 4 जनरल/SLR कोच की मांग की थी लेकिन उन्हें खस्ताहाल ट्रेन दे दी गई। इस जर्जर ट्रेन का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में देख सकते है कि, ट्रेन की खिड़कियां टूटी हुई थीं, दरवाजे जाम थे, टॉयलेट्स काफी गंदे थे। सीटें उखड़ी हुई थीं, इसके चलते सीट की लोहे की रॉड भी दिखाई दे रही हैं। ट्रेन की खराब हालत की शिकायत की तब रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन बदल दी। अब नई ट्रेन के जरिए बीएसएफ के जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर त्रिपुरा के उदयपुर से रवाना हो चुके हैं। वही बीएसएफ को खस्ताहाल ट्रेन देने के मामले में 4 लोगों को निलंबित किया गया है।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article