26.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

जयपुरिया मैनेजमेंट कॉलेज में लगी भीषड़ आग, मचा हड़कंप

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों में भीषड़ गर्मी का तपन चालू है और इसके साथ आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर (Gomtinagar) इलाके के जयपुरिया मैनेजमेंट कॉलेज (Jaipuria Management College) में बिल्डिंग की सेकंड फ्लोर में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से स्कूल के प्रबंधन व इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की खबर लगते ही फायर स्टेशन गोमती नगर से दो मोटर फायर इंजन व एफएसओ गोमतीनगर घटनास्थल पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत करके किसी तरह से आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर इलाके के जयपुरिया मैनेजमेंट कॉलेज में बिल्डिंग की सेकंड फ्लोर की फैकल्टी में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही एफएसओ गोमतीनगर घटनास्थल पर पहुंच गए। दमकल की गाडी पहुंचने से पहले आग की तेज लपटे विकराल रूप ले रही थी और फैकल्टी रूम में बढ़ते जा रही थी। दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

आग किस कारणों से लगी थी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट की वजह सुनने में आ रही है। आग की वजह से रूम के भीतर रखे कंप्यूटर व बिजली के उपकरण समेत प्लास्टिक के कुर्सी मेज और कई सामान पूरी तरह से जल गए। कॉलेज में छुट्टी होने की वजह से परिसर में बच्चे मौजूद नहीं थे, इस कारण हादसा होने से टल गया।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article