26.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

SBI क्लर्क मेंस रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

Must read

भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI जल्द ही क्लर्क मेंस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। जब रिजल्ट जारी हो जाए, परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर उसे चेक कर सकते हैं। बैंक कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक और कैंडिडेट्स की परफॉर्मेंस डिटेल्स भी जारी करेगा। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी।

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से एसबीआई में क्लर्क के कुल 13,735 पद भरे जाएंगे, जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 5,870 पद, ओबीसी के लिए 3,001 पद, एससी के लिए 2,118 पद, एसटी के लिए 1,385 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1,361 पद शामिल हैं।

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट

>> सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
>> फिर होमपेज पर करियर सेक्शन में एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
>> उसके बाद एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
>> अब जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
>> उसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
>> आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी ले लें।

SBI Clerk Mains रिजल्ट के बाद आगे क्या

एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को अंतिम चयन प्रक्रिया के रूप में स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी और उसमें पास करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को क्लर्क के रूप में 17,900 रुपये से लेकर 47,920 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article