बाबा लक्षणदास के दर्शन के लिए जा रहीं थीं मंत्री, गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (Minister of State for Higher Education) रजनी तिवारी (Rajni Tiwari) की गाड़ी सोमवार दोपहर एक नीलगाय से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मंत्री रजनी तिवारी नींव करोरी में बाबा लक्षणदास के दर्शन के लिए जा रही थीं। दुर्घटना ग्राम नगला मिढ़ई के पास हुई, जहां अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई और मंत्री की गाड़ी से टकरा गई।
हादसे में मंत्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। जैसे ही सूचना मिली, मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मंत्री रजनी तिवारी दूसरी गाड़ी से अपनी यात्रा पूरी करते हुए नींव करोरी पहुंचीं और बाबा लक्षणदास के दर्शन किए।
इस घटना से एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि ग्रामीण व जंगल से सटे इलाकों में नीलगायों की बढ़ती संख्या और उनके खुलेआम सड़कों पर विचरण से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।