– फरार हुआ आरोपी, पुलिस जांच में जुटी
नवाबगंज: थाना नवाबगंज (Police Station Nawabganj) क्षेत्र के गांव खेड़ा सिरौली (Village Kheda Sirauli) में बुधवार की रात एक नशे में धुत युवक ने घर के बाहर गालीगलौज करने के बाद दंपति पर हमला कर दिया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पुलिस टीम आरोपी युवक को पकड़कर थाने ला रही थी, लेकिन वह रास्ते में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेड़ा सिरौली निवासी संगीता देवी पत्नी सुधाकर दीक्षित रात लगभग आठ बजे अपने घर पर परिजनों के साथ बैठी थीं। इसी दौरान गांव का ही एक युवक नशे की हालत में उनके घर के बाहर आकर गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर युवक ने सुधाकर दीक्षित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब पत्नी संगीता देवी पति को बचाने पहुंची, तो युवक ने उस पर भी लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में संगीता देवी घायल हो गईं।
घटना के बाद संगीता देवी ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर संगीता के पति सुधाकर के साथ थाने ला रही थी। लेकिन रास्ते में करनपुर गांव के पास युवक ने पेशाब करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस ने सुधाकर दीक्षित को नवाबगंज थाने में सुपुर्द कर दिया। इसके बाद संगीता देवी भी थाने पहुंचीं और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।