– प्रभातफेरी में भक्तों ने किया नगर भ्रमण, रंगोली व पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
फर्रुखाबाद: उर्मिला वाटिका, नवदिया में आयोजित श्रीराम कथा महामहोत्सव (Shri ram Katha Mahamahotsav) एवं दुर्लभ सत्संग में नवम दिवस पर भक्तिभाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। ऋषिकेश (Rishikesh) से पधारे बालसंत भोले बाबा जी महाराज की दिव्य वाणी से राम-रावण युद्ध और श्रीराम दरबार की महिमा का सजीव वर्णन हुआ, वहीं भगवान श्रीराम दरबार (Lord Shri Ram Darbar) की अनुपम, जीवन्त झांकियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
सुबह की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें महाराज जी के साथ भक्तगणों ने मुख्य मार्ग से होते हुए तलैयालेन, गाड़ी खाना और बरगदिया घाट तक नगर भ्रमण किया। नगरवासियों ने रंगोली सजाकर, दीप जलाकर और पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया।
कथा में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जब श्रीराम दरबार की झांकियों का दर्शन किया, तो माहौल भक्तिमय हो उठा। भक्ति रस में डूबे पंडाल में हर ओर जय श्रीराम के उद्घोष गूंजने लगे।
इस अवसर पर मुख्य यजमान राजेश मिश्रा एडवोकेट सपत्नी उपस्थित रहे। कथा के दौरान बालसंत भोले बाबा जी ने सुंदरकांड समिति नवदिया के विस्तार का आह्वान करते हुए सभी श्रद्धालुओं से प्रतिवर्ष इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों को आयोजित करने की प्रेरणा दी।