फर्रुखाबाद। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर कुर्बानी के बाद उत्पन्न होने वाले अवशेष को लेकर विवाद की स्थिति बनती नजर आ रही है। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदू धर्म से जुड़े सफाई कर्मचारी कुर्बानी के अवशेष नहीं उठाएंगे। इस संबंध में संगठन ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा है।
संगठन के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आगामी 7 जून को बकरीद का त्योहार है, जिस दिन परंपरागत रूप से बड़े जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। त्योहार के बाद कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को नगर निकाय सफाई कर्मियों द्वारा उठाया जाता है। लेकिन इस बार संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंदू सफाई कर्मचारी यह कार्य नहीं करेंगे।
ज्ञापन में मांग की गई है कि कुर्बानी के जानवरों का सेवन करने वाले धर्म विशेष के सफाई कर्मचारियों से ही यह कार्य कराया जाए। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी नगर पंचायतों में हिंदू कर्मचारियों से जबरन यह कार्य करवाने की कोशिश की जाती है, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यदि इस मांग की अनदेखी की गई और हिंदू सफाई कर्मचारियों पर दबाव बनाया गया, तो संगठन के बैनर तले काम बंद हड़ताल की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री राधेश्याम वाल्मीकि, शिवकुमार, रामलखन वाल्मीकि, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।