676 कोरोना योद्धा फिर से बहाली की आस में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं
फर्रुखाबाद: कोविड-19 (COVID-19) के दौरान जान की बाज़ी लगाकर काम करने वाले संविदा स्वास्थ्यकर्मी अब बेरोजगार होकर अपने परिवार सहित भुखमरी (starvation) की स्थिति में पहुँच चुके हैं। प्रदेश सरकार (state government) द्वारा उन्हें पुनः नियुक्त करने का आदेश महीनों पहले जारी कर दिया गया, लेकिन ज़िले के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक एक भी कर्मी को तैनात नहीं किया है।
सरकारी आदेशों के अनुसार, सभी कोविड संविदा कर्मियों को एक माह के भीतर पुनः बहाल किया जाना था, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि जिले के 676 स्वास्थ्य कर्मी आज भी दर-दर भटक रहे हैं। ये कर्मी अपने हाथों में सरकारी आदेश की प्रति लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, ज्ञापन दे चुके हैं, आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई अब तक नहीं हो सकी।
सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि यदि पूर्ववत पद नहीं हैं, तो संबंधित विभागों को लिखकर समाधान किया जाए। बावजूद इसके, विभागीय लापरवाही इन कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा कर रही है।