भोपाल: आगामी नौ जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए घर-घर जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बारे में यहां मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल के 11 वर्ष 9 जून को पूरे होंगे। इस उपलक्ष्य में 11 से 21 जून तक केंद्र एवं राज्य सरकार के विकास कार्यों को पार्टी कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे। इसी आह्वान के साथ आज पार्टी की एक बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वे सभी असंभव कार्य पूरे किए हैं, जो 75 साल से लंबित थे। उन्हें लेकर देश में बड़ी व्याकुलता थी। दुनिया में तीन ही देश ऐसे हैं, जो अपने देश के दुश्मनों को, वो जहां भी होते हैं, वहां घर में घुस कर मारने की हिम्मत कर पाते हैं। भारत कई ऐसे मामलों में अब ताकतवर बन कर उभरा है।