– रायपुर रिश्तेदारी जा रहे थे दंपती, बाँसमई के पास हुआ हादसा
नवाबगंज: थाना क्षेत्र के गांव नगला खादर बराकेशव (Village Nagla Khadar Barakeshv) निवासी राजीव कुमार अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ सोमवार को बाइक से गांव रायपुर (village raipur) स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही उनकी बाइक गांव बाँसमई (Village Bansmai) के पास पहुंची, तभी मोहम्मदाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजीव कुमार व उनकी पत्नी बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल (injured) हो गए। राहगीरों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजीव कुमार को सामान्य चोटें बताईं, लेकिन रेखा देवी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।