– प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से बिगड़ा मामला
– भूमि विवाद की आशंका
सौरिख [कन्नौज]– सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम रूर में किसानों में उस समय आक्रोश फैल गया जब सरकारी नापतौल के दौरान लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गलत ढंग से भूमि की माप की जा रही थी। किसानों का आरोप है कि जानबूझकर नापतौल में हेराफेरी कर कुछ प्रभावशाली लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी, जिससे भूमि विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
ग्राम पंचयात रूर के ग्रामीणों ने जब नापतौल में अनियमितता देखी तो उन्होंने कार्य को बीच में ही रुकवा दिया और मौके पर ही विरोध दर्ज कराया। किसानों ने कहा कि खेतों की माप पूर्व निर्धारित सीमा से कम बताई जा रही थी, जिससे उनकी जमीन पर कब्जे का खतरा मंडरा रहा है।
किसानों ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत का परिणाम है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो वे तहसील दिवस पर जाकर उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे।
विरोध कर रहे एक किसान ने कहा, “हमारी पुश्तैनी जमीन पर गलत नापतौल के जरिए कब्जा कराने की साजिश की जा रही है। हम यह अन्याय नहीं सहेंगे।”
किसानों की मांग है कि नापतौल की पुनः निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। मामला अब प्रशासन के संज्ञान में है, और देखना होगा कि अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं। यह भविष्य के गर्त में छिपा है।