16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

सपा ही पीडीए समाज की सच्ची हितैषी: चंद्रपाल सिंह

Must read

  • ग्राम नूरपुर के छावनी नगला में हुआ समाजवादी पीडीए समर्थन कार्यक्रम

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए समाज के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत नूरपुर के माजरा छावनी नगला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सपा जिला सचिव व बाफ्रंटल संगठन प्रभारी रामपाल सिंह द्वारा किया गया। इस आयोजन में विभिन्न धर्मों और वर्गों के लोगों ने शिरकत की और समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि “समाजवादी पार्टी ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज की सच्ची हितैषी है। पार्टी ने हमेशा इन वर्गों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया है।”

कार्यक्रम में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने पीडीए वर्ग की अनदेखी की है, जबकि सपा ने इन्हें राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया है।

कार्यक्रम में शिव शंकर शर्मा (सदर विधानसभा प्रभारी), कमल हसन (महानगर अध्यक्ष, अल्पसंख्यक सभा), संजय शक एडवोकेट (अधिवक्ता सभा उपाध्यक्ष), मुजाहिद अंसारी (महानगर अध्यक्ष, योजना सभा), रामविलास राजपूत, मजीद खान, विपिन कुमार पाल, दानिश, देवेंद्र सिंह, ओम प्रताप, उदय प्रताप, जगदीश शाक्य व प्रेम सिंह शाक्य सहित कई अन्य समाजवादी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर आने वाले चुनावों में सपा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया और पीडीए समाज के हक के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article