- नेता नवाब सिंह यादव से जुड़ा शिक्षण संस्थान सवालों के घेरे में, आरोप – बिना क्वेश्चन पेपर छात्रों से लिखवाए गए उत्तर, ब्लूटूथ से जुड़े होने के भी संकेत
कन्नौज से संवाददाता: उच्च शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। समाजसेवी अखंड प्रताप सिंह ने क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) को एक शिकायती पत्र सौंपकर स्थानीय महाविद्यालयों में आयोजित परीक्षाओं में धांधली और संगठित नकल माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि 20 कन्नौज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव द्वारा संचालित चंदन सिंह महाविद्यालय कन्नौज में 20 कक्षों में संदिग्ध परीक्षाएं संचालित की गईं। शिकायत के अनुसार, छात्र बिना प्रश्न पत्र के सीधे उत्तर लिख रहे थे। उन्हें न तो क्वेश्चन बुकलेट दी गई और न ही उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर के अलावा अन्य विवरण लिखने को कहा गया। आरोप है कि परीक्षार्थियों को सेट A, B, C, D के नाम से OMR शीट दी गई और मोबाइल वॉइस बंद कराकर बाहर से उत्तर बताए गए।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसी कॉलेज में पहले भी एक बलात्कार की घटना हो चुकी है और अब इस तरह की परीक्षा प्रणाली से शिक्षा व्यवस्था की साख पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। उन्होंने कहा कि नकल माफिया की गतिविधियां छात्रों को गलत रास्ते पर ले जा रही हैं और इसके पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है।
अखंड प्रताप सिंह ने CO सिटी से मांग की है कि महाविद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर एफआईआर दर्ज कर नकल माफियाओं की तस्वीरों को सार्वजनिक किया जाए, ताकि प्रदेश में सख्त संदेश जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।