– ससुरालियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पीड़िता के पिता ने दी थाने में तहरीर
नवाबगंज/मोहम्मदाबाद: थाना नवाबगंज (Police Station Nawabganj) क्षेत्र के गांव गढ़िया बबुरारा (Village Gadhiya Baburara) में दहेज (dowry) की मांग पूरी न होने पर विवाहिता स्वाती के लापता हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्वाती के पिता विवेक कुमार, निवासी गांव मलोखर, कोतवाली मोहम्मदाबाद, ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या कर शव गायब करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है।
पिता विवेक कुमार ने जानकारी दी कि उन्होंने अपनी पुत्री स्वाती की शादी 12 नवंबर 2024 को नवाबगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया बबुरारा निवासी युवक से की थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज में एक लाख रुपये नगद और सोने की जंजीर की मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं की गई, तो स्वाती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
मायके पक्ष ने कई बार ससुराल पहुंचकर सुलह का प्रयास किया, लेकिन ससुरालीजन अपनी जिद पर अड़े रहे। स्थिति तब गंभीर हो गई जब 14 अप्रैल को स्वाती को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस पर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
बाद में, 30 मई को हुए कथित समझौते के बाद स्वाती को दोबारा ससुराल भेजा गया था। लेकिन 1 जून को पिता विवेक को सूचना मिली कि स्वाती ससुराल में नहीं है। इस पर उन्होंने गांव के एक युवक के साथ गढ़िया बबुरारा पहुंचकर बेटी की खोजबीन की, लेकिन ससुराल पक्ष ने कोई जानकारी नहीं दी और उल्टे गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए।
विवेक कुमार ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने दहेज की मांग पूरी न होने पर स्वाती की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल थाना नवाबगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।