यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। बाढ़ के पानी से घिरे गांवो को राहत देने के प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिसको लेकर राजेपुर थाना क्षेत्र गांव अंम्बरपुर में बदायूं मार्ग सडक़ किनारे बाढ़ राहत सामग्री वितरित हो रही थी।
दो पक्षों में राशन को लेकर कहासुनी व मारपीट होने लगी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। जिसमें मौके पर अशांति फैलाने वाले मौके से भाग गए। थानाध्यक्ष ने स्वयं राशन वितरित कराया। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बाढ़ राहत सामग्री को लेकर मारपीट व कहासुनी हुई थी।
प्रधान पुत्र राजवीर द्वारा बताया गया है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग राजेश व मेघनाथ नामक आदि लोगों द्वारा हम पर हमला बोल कर दिया। यह लोग प्रधानी चुनाव में खड़े हुए थे इनको जनता ने वोट नहीं दिए। उसी को लेकर यह गुस्साए हुये थे। जिसमें हमारे गांव में बाढ़ का पानी आ गया था और शासन द्वारा बाढ़ राहत सामग्री भेजी गई थी। उसी का वितरण हो रहा था तभी गांव के कुछ दबंगों द्वारा मुझ पर मारपीट कर दी और मौके से भाग गए। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी। खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।यह देखने की बात होगी। दबंग दिनदहाड़े आम जनमानस में भय फैलानें में बिल्कुल नहीं घबराते।