26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

चलती ट्रेन के पूरा गिरा रेलवे पुल, 7 यात्रियों की मौत

Must read

रूस के ब्रायन्सक (Bryansk) क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक रेलवे पुल ढह गया और उसके नीचे से गुजर रही यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल हो गए हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यह क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ है, जिससे हमले या तोड़फोड़ की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हादसे की जांच जारी है।

अस्पतालों में चल रहा घायलों का इलाज

ब्रायन्सक के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर तैनात है और सभी घायलों को तत्काल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

मॉस्को रेलवे ने हादसे को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि परिवहन संचालन में अवैध हस्तक्षेप इस दुर्घटना की वजह हो सकता है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह कोई तकनीकी खामी थी या किसी ने जानबूझकर साजिश रची। रूस की संघीय सड़क परिवहन एजेंसी ‘रोसावतोदोर’ ने भी पुष्टि की कि जो पुल ढहा, वह उन्हीं रेलवे ट्रैकों के ऊपर बना था जिनसे ट्रेन गुजर रही थी।

हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हादसे के बाद सरकारी एजेंसियों ने घटनास्थल की तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पुल का मलबा ट्रेन पर गिरा पड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में यह भी दिखा कि कैसे कुछ वाहन पुल के नीचे से गुजरने ही वाले थे, लेकिन ब्रिज ढहने से वे बाल-बाल बच गए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article