27.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

शादी समारोह से वापस लौट रही कार खाई में पलटी, पांच की मौत

Must read

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में एक भीषड़ सड़क हादसा (road accident) हो गया। जिले के मझिला क्षेत्र में शनिवार तड़के शादी समारोह (wedding ceremony) से वापस लोट रहे आर्टिका कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। कार में सवार पिता पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास शनिवार तड़के तीन बजे करीब तेज़ रफ़्तार आर्टिका कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस कार में सवार सभी लोग पाली थाना क्षेत्र के पटियानीम गांव निवासी नीरज की बारात कुसुमा गांव में शामिल होने गए। वापस आते समय इनकी कार पलट गई और कार में सवार जितेंद्र, आकाश, सिद्धार्थ,रामू, जौहरी और छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे सभी घायलों को बहार निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने जितेंद्र, उसके पुत्र सिद्धार्थ, रामू, आकाश और जौहरी को मृत घोषित कर दिया जबकि छह अन्य की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article