26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

संयुक्त निदेशक की मौजूदगी में लोहिया अस्पताल में हुआ माक ड्रिल

Must read

ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने लिया जायजा, दिए सुधार के निर्देश

फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल में शनिवार को संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक, कानपुर मंडल, जी.के. मिश्रा की मौजूदगी में ऑक्सीजन सप्लाई और अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर माक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल की तैयारियों की परख की गई, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट, लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और पाइपलाइन से वार्डों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गहन जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान जहां व्यवस्थाएं गड़बड़ पाई गईं, वहां संयुक्त निदेशक ने तत्काल सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑक्सीजन प्लांट का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी आपात स्थिति में मरीज को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

संयुक्त निदेशक के साथ एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम, सीएमएस डॉ. अशोक प्रियदर्शी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मॉक ड्रिल में शामिल रहे। उन्होंने वार्डों का दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि हर बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारु रूप से पहुंच रही है।

संयुक्त निदेशक ने कहा कि कोविड जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी वार्डों में नियमित जांच और रखरखाव अनिवार्य रूप से किया जाए।

इस मॉक ड्रिल से अस्पताल की तैयारियों का आंकलन किया गया और भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article