जहानगंज (फर्रुखाबाद)। थाना जहानगंज में शनिवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब उपनिरीक्षक काशी प्रसाद जी के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी कर्तव्यनिष्ठ सेवा देने वाले काशी प्रसाद को उनके साथी पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से विदाई दी।
सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक काशी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस सेवा के लंबे सफर में उन्होंने अनेक चुनौतियों का सामना किया, लेकिन हर स्थिति में जनता की सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि विभाग और जनता का सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी रहा।
विदाई समारोह में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों ने काशी प्रसाद जी के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा किया। थाना प्रभारी ने कहा कि काशी प्रसाद न केवल एक अनुशासित पुलिसकर्मी थे, बल्कि एक सरल और सहयोगी व्यक्तित्व के धनी भी थे। उनके जाने से विभाग को एक अनुभवी और समर्पित अधिकारी की कमी खलेगी।
इस अवसर पर काशी प्रसाद को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं।
समारोह का माहौल भावुक हो गया जब विदाई के क्षणों में कई पुलिसकर्मी अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए। इस अवसर पर थाने के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


