बोले नगर अध्यक्ष 3 जून को होगा धरना प्रदर्शन, रेलवे रोड के निर्माण की पूछी अवधि, बीचों बीच में लगें बिजली के खंभे
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (Uttar Pradesh Vyapar Trade Board) नगर संगठन की बैठक में रेलवे रोड (railway road) के निर्माण और चौक पर प्रस्तावित लगने वाले ट्रांसफार्मर (transformer) को किसी भी कीमत पर लगे ना देने की बात कही गई। व्यापारी नेताओं ने कहा कि अतिक्रमण हटाकर व्यापारी की दुकान उठा दी गई अब उसी स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाया जाना उचित नहीं है क्योंकि वह स्थान खाली कराया गया था वह स्थान खाली ही रहना चाहिए ताकि आवागमन में बाधा पैदा न हो।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष इखलाक खां ऐलान किया कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 3 जून को व्यापार मंडल चौक तिरपौलिया पर धरना प्रदर्शन करेगा और किसी भी कीमत पर भी ट्रांसफार्मर राजे रस्तोगी की दुकान वाली जगह पर नहीं लगने दिया जाएगा चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े व्यापार मंडल आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि जगह गनी थी तो दुकान ही बनी रहने देते सरकार का मतलब यह है की दुकान गिरा दो और ट्रांसफार्मर लगा दो उससे क्या आक्रमण है जाएगा?
नगर महामंत्री राकेश सक्सेना ने रेलवे रोड से 4 साल पहले तोड़ दिया गया था तब तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने अतिक्रमण हटवाने के नाम पर काफी गहरे तक दुकान भी तुडवा दी थी लेकिन इसके बाद उसका निर्माण नहीं हुआ और दुकान अभी तक वैसे ही पड़ी हुई है बताया जाए की रेलवे रोड का निर्माण कब तक होगा। उन्होंने कहा कि तय हुआ था की रेलवे रोड के बीच में बिजली के खंभे लगाए जाएंगे लेकिन वर्तमान में खंभे सड़क के किनारे लगाए जा रहे हैंवह भी दुकानों से सटाकर लग रहे हैं। इन पर 11000 की लाइन डाली जाएगी जो की शहर के लिए जानलेवा साबित होगी उन्होंने के अनुसार सड़क के बीच में बीजेपी लगाया जाएं और एक तरफ आने और दूसरी तरफ जाने का मार्ग खोला जाए।
व्यापार मंडल महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने कहा कि किसी की दुकान हटाकर वहां पर ट्रांसफार्मर लगाया जाना कहां का न्याय है ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा। व्यापार मंडल के नगर प्रभारी ठाकुर सर्वेंद्र सिंह ने मांगे ना माने जाने पर आंदोलन का ऐलान किया। इस मौके पर जौली राजपूत ,अंकुर श्रीवास्तव , मुन्ना गुप्ता, समेत नगर के पदाधिकारी मौजूद रहे।