13 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

बिजली विभाग के जेई पर रिश्वतखोरी का आरोप, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप

Must read

ग्रामीण का आरोप – पहले भी ले चुका 60 हजार, अब 10 हजार की फिर से मांग

नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) की रिश्वतखोरी की करतूत का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला नवाबगंज ब्लॉक के बिजली उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है, जहां तैनात जेई राम जनक पर एक ग्रामीण से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में जेई और ग्रामीण के बीच बातचीत दर्ज है, जिसमें जेई साफ-साफ रुपये की मांग करता सुना जा सकता है। ग्रामीण ने दावा किया कि जेई पहले भी उससे करीब 60 हजार रुपये की रिश्वत ले चुका है। अब फिर से 7 लाख रुपये के बकाया बिजली बिल को लेकर जेई ने 10 हजार रुपये की मांग की है।

ग्रामीण का आरोप है कि जब उसने रुपये देने में असमर्थता जताई, तो जेई ने कटौती की धमकी दी और विभागीय कार्रवाई कराने की बात कही। इस पूरी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे बिजली विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवाबगंज ब्लॉक के कई गांवों में बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे न केवल आम जनता परेशान है, बल्कि राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित जेई राम जनक के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए और रिश्वतखोरी की इस प्रणाली को रोका जाए।

मामले के तूल पकड़ने के बाद भी बिजली विभाग के उच्च अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। जब इस संबंध में एक्सईएन से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

ग्रामीण का कहना है, “मैं पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं। जेई ने 60 हजार रुपये पहले भी ले लिए थे। अब फिर से दस हजार मांग रहा है। मैंने मना किया, तो धमकी दे दी। मुझे मजबूर होकर ऑडियो रिकॉर्ड करना पड़ा ताकि सच सामने लाया जा सके।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article