मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत 30 मई 2025 को ग्राम मौधा, ब्लॉक मोहम्मदाबाद, विधानसभा भोजपुर में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य पार्टी संगठन को ग्राम व बूथ स्तर तक मजबूत करना और आगामी चुनावों में मजबूती से उतरने की रणनीति तय करना रहा।
इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर प्रकाश प्रधान, जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष संजू अग्निहोत्री, भोजपुर विधानसभा की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना राठौर, और ब्लॉक मोहम्मदाबाद के सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों समेत बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी चुनावी सफलता की नींव बूथ पर मजबूत संगठन से ही रखी जा सकती है। इसी के तहत न्याय पंचायत अध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और उनके साथ संवाद कर संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की गई।
सभा का संचालन करते हुए पूर्व प्रत्याशी अर्चना राठौर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा
“बूथ का हर कार्यकर्ता मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं हर कदम पर आपके साथ हूं। हमें न डरना है, न झुकना है। किसी भी कीमत पर लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे। इस क्षेत्र में कांग्रेस को मज़बूत करना मेरी पहली प्राथमिकता है।”
बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध कांग्रेसी श्री राज नारायण मिश्रा ने की। जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी व जिला कोऑर्डिनेटर प्रकाश प्रधान ने संगठन सृजन अभियान की महत्ता बताते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर रमाकांत मिश्रा, कैलाश यादव, राजेन्द्र कठेरिया, अनिल पाल, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश सिंह राठौर, पीयूष राठौर समेत कई प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।