25 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

भूसे के बाड़े में किशोरी का शव मिलने के दूसरे दिन घटनास्थल पहुंची एस पी आरती सिंह

Must read

– कई संदिग्ध हिरासत में, दो अघोरी बाबाओं का शांति भंग में चालान

– तीसरे दिन मिला शव, ग्रामीणों में आक्रोश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के एक गांव में लापता हुई 13 वर्षीय किशोरी का शव बुधवार को गांव के ही एक बाड़े में भूसे के ढेर में दबा हुआ मिला था। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच में एसओजी, फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी पहले ही अपना काम कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मृतका सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से दाल लेने किराना की दुकान गई थी, जिसके बाद से वह लापता थी। परिजनों ने थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को गांव के ही शिवशरण के भैंसों के बाड़े से किशोरी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ,जिसके बाद दुष्कर्म कर हत्या के कयास लगाए जा रहे थे।

मृतका का शव शिवशरण के बाड़े से मिला, जो उनके भाई आयुर्वेदिक चिकित्सक रामशरण के घर के पास है। दीवार पर खून जैसे निशान पाए गए, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने सैंपल के रूप में इकट्ठा किया। जांच में घर की फर्श तोड़ने और वहां गड्ढा करने की बात सामने आई है। वहीं, सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए। भूसे की बोरी घर के अंदर से भी बरामद की गई है, जिससे मामले में और भी कई गंभीर बिंदु उभरकर सामने आए हैं।

सूत्रों के अनुसार, एसओजी टीम ने संदेह के आधार पर रामशरण के पुत्र, पत्नी, शिवशरण की पुत्री समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की संभावना है। इसी दौरान दो अघोरी बाबाओं – रोमिल पुत्र श्याम सिंह और मणिलाल पुत्र कैनू निवासी जोगीपुर, थाना पाली, जिला हरदोई को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेजा गया है।

घटनास्थल और प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर दुष्कर्म के प्रयास के दौरान किशोरी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, एक शादीशुदा युवक किशोरी को बहाने से कमरे में ले गया, जहां परिजनों की आहट से डरकर उसने किशोरी का मुंह-नाक दबाकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस इस पहलू की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही करेगी। पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के साथ कराया जा रहा है।

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। वह मजदूरी और खेती से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मृतका पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। शव की पहचान होते ही मां और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने भी इस हृदयविदारक घटना पर आक्रोश जताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा:

“घटना गंभीर है, सभी एंगल से जांच की जा रही है। टीमों को लगाया गया है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”

क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा ने बताया:

“संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article