32 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

UPMRC ने मेट्रो यात्रियों को दिया खास तोहफा, LSG खिलाड़ियों के साथ…

Must read

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के यात्रियों के लिए आज मंगलवार का दिन खास रहा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) की पहल से यात्रियों को आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लाइव अभ्यास सत्र को देखने का शानदार अवसर मिला। यह विशेष कार्यक्रम ‘एलएसजी-रेल’ सेल्फी प्रतियोगिता के तहत आयोजित किया गया।

सेल्फी प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को LSG के खिलाड़ियों से बातचीत करने के साथ तस्वीरें लेने का भी मौका मिला। इस दौरान एलएसजी के तेज गेंदबाज अवेश खान ने विजेताओं को टीम की आधिकारिक जर्सी भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं विजेताओं ने यूपीएमआरसी के साथ, टीम को एक्शन में देखने और खिलाड़ियों से सीधा संवाद करने के अवसर के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।

बता दें कि 9 अप्रैल, 2025 को ‘एलएसजी-रेल’ सेल्फी प्रतियोगिता शुरू की गई थी जिसमें लोगों को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के आर्ट वर्क से सजी विशेष ‘एलएसजी रेल’ के साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रतिभागियों को इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपनी एंट्री पोस्ट करने, यूपीएमआरसी के ऑफिसियल अकाउंट्स को टैग करने और हैशटैग #LSGRailSelfie का उपयोग करने के लिए कहा गया था।

 

प्रतियोगिता 24 मई, 2025 को खत्म हुई और अभ्यास सत्र में भाग लेने के लिए पांच भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया गया। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि इस सत्र ने एक अनूठा अनुभव प्रदान किया जिसने यात्रियों और मेट्रो प्रणाली के बीच संबंध को मजबूत किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article