दिल्ली: भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के लिए सोमवार का दिन अच्छा साबित हुआ और आज उन्हें बड़ी राहत मिली है। दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग से यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले को बंद करने की अर्जी (क्लोजर रिपोर्ट) सोमवार को स्वीकार कर ली। जिसमें भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक रेसलर द्वारा दायर मामले को रद्द करने की मांग की गई थी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा ने दिल्ली पुलिस की गुहार स्वीकार करते हुए कहा, “मामला रद्द करने की अर्जी स्वीकार की जाती है।” विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने एसएम पर लिखा – हमने एक झूठे और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक विजय प्राप्त की है। प्रत्येक तथ्यहीन आरोप अब न्याय के कठघरे में धराशायी हो रहा है। यह सत्य की जीत है और यह जीत आगे भी कायम रहेगी।