32 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

मदनपुर में शीघ्र बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, निपुण शिक्षक हुए सम्मानित

Must read

                      निपुण मिशन के सफल क्रियान्वयन पर मोहम्मदाबाद ब्लाक को मिला गौरव

 

फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) द्वारा मोहम्मदाबाद विकास खंड (Mohammadabad Development Block) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्साहजनक पहल देखने को मिली। नगर पंचायत खिमसेपुर के चेयरमैन पुष्पराज सिंह ने मदनपुर में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करवाने की घोषणा की, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी संसाधनों से युक्त आधुनिक अध्ययन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने मोहम्मदाबाद ब्लाक को प्रदेश का शीर्ष निपुण ब्लाक बनाने हेतु हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुई। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भारती शाक्य ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पिछले आठ वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों की शैक्षिक योग्यता में सुधार हुआ है, वहीं “आपरेशन कायाकल्प” से विद्यालयों की संरचना भी बेहतर हुई है।

बीईओ ने बताया कि बीबीटी योजना के अंतर्गत बच्चों के अभिभावकों को यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर, स्कूल बैग और स्टेशनरी हेतु ₹1200 सीधे उनके खाते में भेजे जा रहे हैं। मध्यान्ह भोजन में दूध, फल के साथ अतिरिक्त पोषण के लिए भुने चने भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए सरकार द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के निर्माण की भी जानकारी दी।

खंड में शिक्षा सुधार की दिशा में योगदान देने वाले निपुण शिक्षकों और शिक्षामित्रों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

सम्मानित शिक्षकों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

बढ़नपुर: रजनी

नगलादेवी: कृष्णमुरारी

मुख्गाँव: रंजीत सिंह

दरियापुर हीरामन: राधा यादव

बराकेशव: केशवकांत

नदौरा: अंकित सिंह

पटपरागंज: अजीत परमार

पिपरगाँव: कमलेश शाक्य

टिमरुआ: आरती

आम्रौढ़: आलोक कुमार

पवना: बृजेश कुमार

कम्पोजिट स्कूल बिहार: राजेश कुमार दुबे (स्मार्ट क्लास)

कम्पोजिट खिमसेपुर: सुभाष चंद्र

समर कैंप: अर्चना राठौर, हृदयेश कुमार, महेन्द्र रिश, राजश्री, हरीकृष्ण, संतचन व अन्य इसके अतिरिक्त निपुण मिशन में योगदान देने वाले पूर्व एआरपी प्रदीप चतुर्वेदी, मनीष अवस्थी, धनपाल सिंह, श्याम वर्मा, कौशल किशोर और नवनियुक्त एआरपी सचिन चतुर्वेदी को उत्तरीय ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन पुष्पराज सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी भारती शाक्य की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पहली बार मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रदेश के टॉप टेन निपुण ब्लाकों में शामिल हुआ है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे प्रत्येक छात्र को अपना समझकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पोषण प्रदान करें तथा किसी भी समस्या में उनसे सीधा संपर्क करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article