कायमगंज। अलग अलग स्थानों पर नगर से सटे गांव गढ़ी निवासी नफरीन, कुबेरपुर निवासी रजी की तीन साल पुत्री रुविया, ममापुर निवासी वृद्व श्यामसुंदर ऊचाई से गिरकर गंभीर घायल हो गए। परिजन सीएचसी लाए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद रुविया को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।