नई दिल्ली: जब अपने ही देश के लोग अपनों से गद्दारी करेंगे तो दुश्मनो की क्या बात करेंगे। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगाने वाले पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से एक CRPF जवान पर शिकंजा कसा है। दिल्ली (Delhi) से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान मोती राम जाट को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया है।
सनसनीखेज जासूसी कांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से आरोपी जवान मोती राम जाट को गिरफ्तार जांच शुरू की। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह देशद्रोही गतिविधि वह 2023 से अंजाम दे रहा था और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से पैसे उठाता रहा था। एनआईए टीम ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 6 जून तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है।
एजेंसी के मुताबिक, आरोपी जवान मोती राम जाट ने पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) को कई महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारियां दीं है, जो भारत की आंतरिक सुरक्षा, सैन्य रणनीति और बलों की तैनाती से जुड़ी थी। इसके अलावा ये भी पता चला कि, उसे पीआईओ द्वारा कई माध्यमों से उसे पैसे भेजे गए, यह लेनदेन कभी डिजिटल वॉलेट्स या हवाला नेटवर्क के माध्यम से किया गया। इसकी साथ यह भी पता चला है कि, ISI के टारगेट पर यह जवान पहले से था, उसे पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाया गया है।