कोटा: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या (suicide) की खबरे रुकने का नाम नहीं ले रही है। सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी यहां छात्रों के आत्महत्या के मामले रुक नहीं रहे। पढ़ाई से परेशान होकर आत्महत्या करने का एक और मामला कोटा से सामने आया है। यहां पर जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने पढ़ाई से परेशान होकर जीवन लीला समाप्त कर ली। वह यहां रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक, कोटा के प्रताप चौराहा स्थित अपने पेइंग गेस्ट के कमरे में बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने पढ़ाई से परेशान होकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतका का नाम जीशान है, महीने भर पहले ही पढ़ाई के लिए कोटा आई थी। रविवार की शाम को वह फोन पर एक रिश्तेदार से बात करते हुए उसने अपने कमरे के पंखे में फांसी लगा ली। हालांकि, सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
महावीर नगर थाने में तैनात क्षेत्र निरीक्षक रमेश कविया ने बताया कि रविवार शाम को मृतका जीशान ने अपने एक रिश्तेदार से फोन पर बात करके बताया कि वो खुदकुशी का कदम उठा सकती है। यह बात सुनते ही रिश्तेदार बुरहान ने तुरंत उसी पेइंग गेस्ट में रहने वाली अपनी परिचित ममता को फोन किया और जीशान के बारे में पूछा। रिश्तेदार के कहने पर ममता जब पहुंची तो जीशान का कमरा अंदर से बंद था। जब उसने नहीं खोला तो तोड़ने पर देखा की वह पंखे से लटकी हुई थी।
इसके आगे पुलिस ने बताया कि, आत्महत्या की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे तो देखा की उसका शव पंखे से लटका हुआ था, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जांच करते हुए वहां तलाशी ली तो अभी तक कोई सोसाइड नोट बरामद हुआ नहीं है। आत्महत्या का कारण पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सालभर में खुदकुशी की ये 15वीं और इस माह की दूसरी घटना है।