फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने के लिए जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने युवजन सभा के तहत जिले की सभी चार विधानसभाओं के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने जानकारी दी कि इस नियुक्ति का उद्देश्य युवाओं को संगठन से जोड़ना और जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यक्रमों का संचालन करना है।
घोषित पीडीए प्रभारी निम्नलिखित हैं:
कायमगंज विधानसभा: अंकज यादव, कौशलेंद्र सिंह, रजनेश कुमार, विक्रम सिसोदिया
भोजपुर विधानसभा: नीतेश जोशी, विशाल यादव, श्यामल यादव, मोहम्मद अकमल खान
अमृतपुर विधानसभा: नागेंद्र यादव, शिवम दिवाकर, आशुतोष अवस्थी
सदर विधानसभा: तस्लीम खान, मुजाहिद अंसारी, धीरज राजपूत
इसके अतिरिक्त, संजय यादव एवं अरविंद शर्मा को चारों विधानसभाओं का समन्वयक (संयोजक) नियुक्त किया गया है। इनका कार्य पीडीए कार्यक्रमों की योजना बनाना एवं संचालन करना होगा। यह सभी कार्यक्रम जिला अध्यक्ष शिवम यादव के मार्गदर्शन में संचालित होंगे।