24 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

हत्या या आत्महत्या? मायके में रह रही गर्भवती महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, ससुरालवालों पर भी उठे सवाल

Must read

8 माह की गर्भवती थी महिला, 11 माह पूर्व हुई थी शादी, मायके में फंदे से लटकता मिला शव

मैनपुरी (विछवां)। थाना विछवां क्षेत्र के कुंजलपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 8 माह की गर्भवती विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूनम (24) पत्नी मोहित राजपूत निवासी कुंजलपुर, पोस्ट सहारा, थाना विछवां, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। शादी 11 जुलाई 2024 को हुई थी और वह दिसंबर से मायके में रह रही थी। महिला ने रविवार सुबह लगभग 9 बजे घर के भूसे भरे कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना के वक्त घर के सभी सदस्य खेत पर गए हुए थे। जब वे लौटे तो पूनम का शव कुंडे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ विद्यासागर तिवारी, एसएसआई रामसिंह, एसआई गिरीश कुमार और महिला कांस्टेबल देवकी ने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया। पिता संतराम राजपूत पुत्र नन्हेलाल निवासी रायपुर की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पूनम छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर थी। उसके सबसे छोटे भाई का नाम अनमोल है। पति मोहित राजपूत, पिता ओमकार राजपूत हैं, जबकि महिला की मां का नाम विमला देवी है।

ससुराल से मायके आने और दोबारा वापस न जाने को लेकर उठ रहे सवाल

पूनम शादी के बाद केवल दो बार ही ससुराल गई थी और पिछले कई महीनों से मायके में ही रह रही थी। ऐसे में उसकी आत्महत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई ठोस आरोप नहीं लगाया है।

पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति स्पष्ट

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आत्महत्या के पीछे कारण क्या था।मायका के लोग मामले को संदिग्ध मान रहे हैं।वही गांव वाले भी काना फूसी में चर्चा कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article