– खेल के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य और पहचान संभव: मनोज मिश्रा
शमशाबाद (फर्रुखाबाद)। शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम बैरमपुर में आयोजित बीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने पूजा-अर्चना कर फीता काटकर की। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुभव मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे।
मनोज मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक फिटनेस का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में एक नई पहचान बनाने का जरिया भी है। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और क्रिकेट जैसे खेलों के माध्यम से युवा अपने जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित कर सकते हैं।
समारोह में हुआ सम्मान व स्वागत
कार्यक्रम के अध्यक्ष अनुभव मिश्रा ने मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा को माला और पटका पहनाकर सम्मानित किया। व्यवस्थापक विनय मिश्रा, संरक्षक अखिलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष निर्दोष मिश्रा, आकाश पाठक और पंकज पाल ने भी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अंपायर स्वदेश द्विवेदी और गौरव मिश्रा को भी माला पहनाकर सम्मानित किया।
प्रथम पारी में फर्रुखाबाद और उखरा टीमों के बीच मुकाबला हुआ। फर्रुखाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में उखरा की टीम सिर्फ 75 रन ही बना सकी। इस प्रकार फर्रुखाबाद की टीम विजेता रही। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फर्रुखाबाद टीम के खिलाड़ी सोबरन को “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार रामकिशोर मिश्रा के हाथों भेंट किया गया।
ग्रामवासियों की सहभागिता
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें सुनील मिश्रा, अरविंद, रजनीश, केशव अग्निहोत्री, विवेक मिश्रा, अमित मिश्रा, राजीव पाठक, देवू, जितेंद्र पाल, कुनाल पाठक, हर्षित दुबे, रिंकू पाल, भुवनेश पाल, अनिरुद्ध मिश्रा, कल्लू मिश्रा, आदर्श शुक्ला, अनुज शुक्ला, ग्राम प्रधान जुबैर खां और नीलू यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।