28 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने वालों का मिटना तय-मोदी

Must read

दाहोद:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि जो हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा उसका भी मिटना तय है।

श्री मोदी ने सोमवार को यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसका किससे मुक़ाबला है। आतंकवादियों को जिस प्रकार की कार्रवाई की गई है उसे दुनिया ने पिछले कई दशकों में नहीं देखा होगा।

उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने सीमा पार के नौ आतंकवादी ठिकानों को ढूंढ़कर बाईस मिनट में मिट्टी में मिला दिया। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाई तो उसे भी सेना ने धूल चटाई। उन्होंने कहा कि जो हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा उसका भी मिटना तय है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बंटवारे के बाद जिस देश का जन्म हुआ उसका भारत से दुश्मनी और भारत को नुकसान पहुंचाना लक्ष्य रहा है लेकिन भारत का लक्ष्य अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करके देश को विकसित राष्ट्र बनाना है।
उल्लेखनीय है इससे पहले श्री मोदी आज यहाँ दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण शॉप राष्ट्र को समर्पित किया। दाहोद प्लांट में घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण किया जाएगा। यह कम लागत में निर्मित सबसे शक्तिशाली लोकोमोटिव है। अत्याधुनिक तकनीक से लैस है जो इसे ऊर्जा कुशल बनाता है।

प्रधानमंत्री ने संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई। यह इंजन भारतीय रेल की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे। ब्रॉड गेज और स्टैण्डर्ड गेज दोनों ही इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण भारत सरकार की मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड पहल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। अगले ग्यारह वर्षों में इस कारखाने से 1200 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन का निर्माण किया जाएगा। आने वाले दिनों में इंजन का यूरोप और अफ्रीकी देशों में निर्यात करने की योजना है।

प्रधानमंत्री खुली गाड़ी में लोगों का अभिवादन करते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचे और लोगों ने तिरंगा लहराकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article