फर्रुखाबाद: नवाबगंज थाने (Nawabganj police station) के गांव पुठरी निवासी अमित कुमार उर्फ कल्लू का 10 बर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार रविवार घर के पीछे अपनी भैस को बांधने गया था। भैंस को बांधने के बाद ऋतिक ने अपनी दीवार के सहारे लगी लोहे की सीडी पर हाथ रखा। तो बिजली के करंट (electric current) से ऋतिक उसमें चिपक गया।
ऋतिक को सीडी से चिपका देख पीछे से आ रहे उसके दिव्यांग 15 वर्षीय भाई अनुराग ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया। तो अनुराग भी उसी में चिपक गया। कुछ देर बाद परिजनों की नजर उनपर पड़ी। तो लाठी डंडे लेकर गए परिजनों ने डंडे को मारकर सीढ़ी पर रखे तार को तोड़कर अलग किया।
ऋतिक व अनुराग की हालत बिगड़ी देख परिजन उसे लोहिया अस्पताल ले गए। लोहिया अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने ऋतिक व अनुराग को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव घर पहुंचते ही मां रूबी देवी व परिजन चीखपुकार करने लगे। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने गांव पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक अनुराग कक्षा 6 व ऋतिक 1का छात्र था। उसके दो भाई अंशुल व आदित्य है। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया कि परिजनों ने कानूनी कार्यबाही करने व पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।